IPL 2020 KXIP vs SRH: Rashid Khan ने शानदार गुगली से किया KL Rahul को चलता | Oneindia Sports

2020-10-24 122

Rashid Khan gets KL Rahul's wicket with a great gooly,That was heck of a delivery from Rashid Khan to knock out the KXIP skipper. Rahul tried to push that googly towards covers but gets completely. beaten.Loses his middle stump. KL Rahul-led Kings XI Punjab scored 126 for 7 against David Warner’s Sunrisers Hyderabad in the 43rd Indian Premier League 2020 match today in Dubai.

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान के बीच पिछले कई सालों से मुकाबला चल रहा है. और आईपीएल में जब भी केएल राहुल और राशिद एक-दूसरे सामने आए, तो ज्यादातर मौकों पर राशिद खान ने केएल राहुल की बोलती बंद कर दी, शनिवार को भी दूसरे मैच से पहले क्रिकेटप्रेमियों और कमेंटेटरों के बीच इस बात की चर्चा थी इस मुकाबले में केएल राहुल दिग्गज लेग स्पिनर का कैसे सामना करेंगे लेकिन दिन की समाप्ति पर राशिद खान ने एक बार फिर से बोलती बंद कर दी।

#KXIPvsSRH #RashidKhan #KLRahul